रिमझिम बारिश के बीच हुए निकाह  

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। शादियों में फिजूलखर्ची रोकने के उद्देश्य से मुस्लिम समाज द्वारा सामाजिक निकाह सम्मेलन का आयोजन सोडलपुर मनियाखेड़ी रोड पर सारा वेयर हाउस में किया गया। जिसमें मुस्लिम निकाह सम्मेलन कमेटी प्रमुख तनवीर खान, हाजी सैफ खान, हाजी रमजान सुब्बु, समसम पठान, असफाक शाह, रशीद शाह, आहद खान, मुईन अख्तर खान, शाबीर जिन्दान, रशीद खान, समिति अध्यक्ष खलील शाह, मुजाहिद अली का योगदान रहा। मुस्लिम कमेटी द्वारा हाजी सैफ खान की सरपरस्ती में आयोजित निकाह कार्यक्रम में पच्चीस जोड़ो ने सामूहिक रूप से निकाह कुबूल किया। जिसमें समाज के सभी वर्गों को शामिल किया गया। साथ ही आयोजन में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजसेवी व्यक्तियों का सम्मान किया गया। हरदा जिला स्तरीय सम्मेलन में हरदा जिले के मुस्लिम समुदाय के सभी जोड़ों को प्राथमिकता देते हुए शामिल किया गया। यह हरदा जिले का पहला आयोजन हुआ जिसमें मुख्यमंत्री निकाह योजना अंतर्गत लाभान्वित नहीं किया गया है। साथ ही बगैर राजनीति संरक्षण के आयोजन किया गया। सम्मेलन सामाजिक सहयोग से किया गया जिनका निकाह मुफ्ती मोहम्मद रिजवान तथा मौलाना फिदा हुसैन तथा अन्य मौलाना ने धार्मिक रिवाजों से निकाह की रस्म अदायगी कर सामाजिक जनचेतना का संदेश दिया।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!