अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं हार्ट फुलनेस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. रजेश पटल्या, अजय गुप्ता, सुरेंद्र पारुलकर द्वारा स्थानीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में सहज ध्यान योग कराया गया। 21 जून तक प्रत्येक ग्राम स्तर तक योग करवाने का लक्ष्य रखा गया है। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं हार्ट फुलनेस नेस संस्था द्वारा संयुक्त रूप से जिले में 80 हजार लोगों तक योग ध्यान करवाने का बड़ा लक्ष्य लिया है। जिसके लिए जन अभियान परिषद द्वारा मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे है। इस अवसर पर जिला समन्वयक संदीप गौहर, विकास खंड समन्वयक राकेश वर्मा, नवांकुर संस्था से संजय ठाटे, अशोक धनगर, राधेश्याम विश्वकर्मा, मेंटर्स कंचना चौहान, राकेश प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह चौहान, दीनबंधु गौर उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 38