अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय कृषि उपज मंडी में माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का प्रसारण हुआ। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री ने आमजनता से सीधे संवाद किया। जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा, जिला प्रभारी विकास विरानी सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक एवं नवाचारों से देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान करने वाले आमजन से संवाद किया। उन्होंने विजयादशमी से शुरू हुए मन की बात कार्यक्रम में अभी तक के सभी एपिसोड में देश की छिपी प्रतिभाओं को निखारते हुए उनके मन की बात भी सुनी। उन्होंने इसे देश के सामने रखते हुए उनके अनुभव साझा किए। कैसे प्रधानमंत्री के मन की बात में शामिल होने के बाद उनके कार्यों को जनता ने सराहा। इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 44