15 वाहनों के काटे चालान, एक ऑटो जब्त

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा जारी सड़क सुरक्षा सप्ताह का रविवार को समापन हुआ। इस दिन यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारी संघ के सदस्य शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य बाजार घंटाघर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुधारने विषय वर चर्चा भी हुई। इधर, यातायात स्टॉप ने वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान 11 ऐसे वाहनों को रोका गया, जो गलत साइड से चल रहे थे। उनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए साढ़े 5 हजार रूपए समन शुल्क वसूल किया। वहीं बगैर हेलमेट गाड़ी चलाने वाले 4 वाहन चालकों से 12 सौ रूपए जुर्माना वूसल किया। इसी तरह बगैर परमिट के सड़क पर दौड़ रहे अवैध ऑटो को जब्त करने की कार्यवाही की है। जब्त वाहन न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!