अनोखा तीर, हरदा। किसान कल्याण तथा कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुना। इसके बाद उन्होंने मंडी परिसर में नवनिर्मित कार्यों का लोकार्पण भी किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि अधिकारी व नागरिकगण मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर मंडी परिसर में मंडी बोर्ड निधि से निर्मित 1.54 करोड़ रुपए लागत से निर्मित हाई राइज शेड तथा फल सब्जी मंडी परिसर में मंडी निधि से 77 लाख रुपए लागत से निर्मित 18 नग सेन्ड्री शॉप निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया। उन्होंने इस कार्यक्रम में 20 लाख रुपए लागत से किए गए कृषक विश्राम गृह सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया। मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में कुछ हितग्राहियों को धारणाधिकार पत्र भी सौंपे। इनमें रोहित पटेल, रामविलास मसानिया, रामनिवास विश्वकर्मा, कैलाश, जितेंद्र, महेश गीते, बालकृष्ण नागवे, जमुनादास और रवि शामिल है।
Views Today: 2
Total Views: 32