सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम ने दिया 425 नव दंपतियों को आशीर्वाद

schol-ad-1

अनोखा तीर, नसरुल्लागंज। रविवार को आदिवासी गांव पिपलानी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गोंड एवं कोरकू समाज के 425 नव दंपतियों को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने यहां 53 करोड़ रुपए के निर्माण व विकास कार्यो का भूमिपूजन भी किया। सीएम ने सभी वर-वधुओं 49-49 हजार रुपए के चैक का भी वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों के उत्थान के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे वह लाभान्वित होते चले आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हालहीं में चालू की गई लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से अब गरीब बहनों की जिंदगी बदल जाएंगी। इस योजना से 23 से 60 वर्ष की बहने सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि अब तक एक करोड़ 21 लाख बहनों ने योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भरे है, जिन्हें जून माह से प्रतिमाह 1 हजार रुपए की राशि उनके खाते में आना शुरु हो जाएंगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आज समाज बेटियों को अभिशाप नहीं बल्कि वरदान मानने लगा है वहीं महिला सशक्तिकरण के साथ एक सामाजिक क्रान्ति भी आई है। उन्होंने पिपलानी में सीनियर अनुसूचित जनजाति छात्रावास, हायर सेकेण्डरी स्कूल सहित गोंड समाज की मांग पर भैरुंदा में एक बड़ी धर्मशाला के निर्माण की भी घोषणा की।

अब बेटियां बोझ नहीं वरदान बन गई

सीएम ने कहा कि कोरोना काल में आयोजन बंद हो गए थे, तब मैं चिंता में डूब गया था अब बेटियों का क्या होगा। माता-पिता की भी चिंता बढ़ गई थी। लेकिन कोराना काल के बाद योजना फिर से शुरू होने से संपूर्ण प्रदेश में सामूहिक विवाह आयोजन लगातार किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना से प्रदेश में बेटियों का लिंगानुपात ठीक हुआ है। अब बेटियां बोझ नहीं बल्कि वरदान बन गई है। सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर वैवाहिक आयोजन व उनके भरण पोषण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। स्थानीय निकाय चुनावों और नौकरियों में आरक्षण से महिलाएं सशक्त हुई है।

कोरकू समाज के 150 वर-वधुओं को भी दिया आशीर्वाद

पिपलानी में आयोजित कोरकू समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर सभी 150 वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी सभी बेटियां जो आज परिणय सूत्र के बंधन में बंध रही है, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वे हमेशा सुखी रहे, उनका मंगल हो, कल्याण हो, उनके पाव में कभी कांटा भी न लगे। उन्होंने सलकनपुर में बन रही कोरकू समाज की धर्मशाला के लिए 6 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।

इन कार्यों का किया भूमिपूजन

सीएम ने पिपलानी में 53 करोड़ रुपए के निर्माण एवं विकास कार्यों भूमिपूजन किया। जिसमें चार करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास, 5 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से शासकीय हाई स्कूल, 9 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से इटावाखुर्द से बेड़ापानी व्हाया जूनापानी मार्ग, 9 करोड़ से पिपलानी से बावड़ीखेड़ा, 3 करोड़ 79 लाख से बागलीखेड़ा से छापरी, 3 करोड़ 70 लाख से ग्राम किशनपुर में कात्रिया बाबा से आनिया पटेल बारेला के घर तक सीसी मार्ग, 7 करोड़ 86 लाख रुपए से बाई से मुहाई तक मार्ग, 2 करोड़ 50 लाख से टी 7 किशनपुर सड़क मार्ग, 3 करोड़ रुपए की लागत से नयापुरा से श्यामपुर मार्ग, 2 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से फंडकी से पिपलानी मार्ग, एक करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से ग्राम इटावाखुर्द में हरिजन मोहल्ले से स्कूल तक एवं आदिवासी मोहल्ले किशनपुर में सीसी मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल, सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक करण सिंह वर्मा, आशीष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुप्रसाद शर्मा, राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, जनपद अध्यक्ष मंजू अवध पटेल, आदिवासी मोर्चा अध्यक्ष देवी सिंह धुर्वे, मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण व प्रशासनिक अमला मौजूद था।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!