3 मई से आयोजित होंगे जल ज्योतिर्मय समाधान शिविर

 

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि जिले में विद्युत एवं जल जीवन मिशन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए 3 मई से 6 सितम्बर तक जल ज्योतिर्मय समाधान शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 3 मई को विकासखंड खिरकिया की ग्राम पंचायत डेडगांवमाल में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चारूआ, बाबड़िया, कानपुरा, डेडगांवमाल, पडवां, कालधड़, प्रतापपुरा, जूनापानी, भंवरदी, जयमलपुरा व टेमलबाड़ीमाल ग्राम पंचायत शामिल होंगे। इसके अलावा 10 मई को विकासखंड खिरकिया की ग्राम पंचायत सांगवामाल में शिविर का आयोजन होगा, जिसमें मोरगढ़ी, सांगवामाल, छुरीखाल, मक्तापुर, जटपुरामाल, रामटेक रैयत, चिकलपाट, कुकड़ापानी, सांवलखेड़ा व जामन्याखुर्द ग्राम पंचायत शामिल होंगे। इसी प्रकार 17 मई को विकासखंड टिमरनी की ग्राम पंचायत कचनार में शिविर का आयोजन होगा, जिसमें कायदा, बोरपानी, चन्द्रखाल, केली, मालेगांव, रवांग, कचनार, लोधीढाना, पाटियाकुआ, रातामाटी, बड़झिरी, लाखादेह, बंशीपुरा व बांसपानी ग्राम पंचायत शामिल होंगे। विकासखंड खिरकिया की ग्राम पंचायत आमासेल में 24 मई को शिविर का आयोजन होगा, जिसमें दीपगांवकला, भगवानपुरा, आमासेल, जिनवान्या, लोलांगरा, हसनपुरा, सोमगांवकला, कड़ोला राघो, नहालीकला, सारसूद ग्राम पंचायत शामिल होंगे। विकासखंड खिरकिया की ग्राम पंचायत रहटाकला में 31 मई को शिविर आयोजित होगा, जिसमें सक्तापुर, बड़नगर, बारंगा, बारंगी, काल्याखेड़ी, खमलाय, मांदला, ढोलगांवकला, बेड़ियाकला, मरदानपुर, रहटाकला व कालकुण्ड ग्राम पंचायत शामिल होंगे। इसी प्रकार विकासखंड हरदा की ग्राम पंचायत खामापड़वा में 7 जून को शिविर आयोजित होगा, जिसमें रहटाखुर्द, रन्हाईकला, भाटपरेटिया, कुकरावद, कनारदा, धुरगाड़ा, सुखरास, खामापड़वा, कड़ोलाउबारी, पलासनेर, केलनपुर, बीड़ व मसनगांव ग्राम पंचायत शामिल होंगे। विकासखंड हरदा की ग्राम पंचायत डगांवाशंकर में 14 जून को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत बालागांव, बुदंड़ा, झाड़पा, जिजगांवखुर्द, नकवाड़ा, सिरकम्बा, मगरधा, डगांवाशंकर, मोहनपुर, रोलगांव, कमताड़ा, गहाल व रैसलपुर शामिल होंगे। विकासखंड टिमरनी की ग्राम पंचायत बाजनिया में 21 जून को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत छिदगांवमेल, पीपल्याकला, धौलपुरकला, उन्द्राकच्छ, सामरधा, सौताड़ा, पोखरनी, रायबोर, बघवाड़, बिच्छापुर, बाजनिया, नौसर व गोदड़ी शामिल होंगे। इसी प्रकार विकासखंड टिमरनी की ग्राम पंचायत भादूगांव में 28 जून को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत भादूगांव, डोलरिया, कपासी, नांदवा, सिरकम्बा, टेमागांव, बोरी, कायरी, राजाबरारी व टेमरूबहार शामिल होंगे। इसी प्रकार विकासखंड हरदा की ग्राम पंचायत करनपुरा में 5 जुलाई को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत सोनतलाई, बिछौलामाल, छिड़गांव, धनगांव, नीमगांव, सामरधा, उवां, हनीफाबाद, कचबैड़ी, करनपुरा, पचौला व पांचातलाई शामिल होंगे। विकासखंड टिमरनी की ग्राम पंचायत फुलड़ी में 12 जुलाई को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत रहटगांव, झाड़बीड़ा, फुलड़ी, गाड़ामोड़खुर्द, छिदगांवतमोली, नजरपुरा, छिरपुरा, आमसागर, बोथी, कासरनी, खमगांव व बड़वानी शामिल होंगे। विकासखंड टिमरनी की ग्राम पंचायत खिड़कीवाला में 19 जुलाई को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत बरकला, चारखेड़ा, खिड़कीवाला, निमाचाखुर्द, अहलवाड़ा, सोडलपुर, दूधकच्छ, पानतलाई, मनियाखेड़ी, सोहागपुर व आलमपुर शामिल होंगे। विकासखंड खिरकिया की ग्राम पंचायत गोमगांव में 26 जुलाई को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत खुदिया, पटाल्दा, जूनापानी मकड़ाई, सांवरी मकड़ाई, जामूखो, गोमगांव, आमाखाल, पीपल्या, खुदिया, महेन्द्रगांव व धनकार शामिल होंगे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि विकासखंड हरदा की ग्राम पंचायत नयापुरा में 2 अगस्त को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत हंडिया, बागरूल, बेसवां, हीरापुर, खेड़ीनीमा, कोलीपुरा, रिजगांव, साल्याखेड़ी, सिंगोन, कांकड़दा, मांगरूल व नयापुरा शामिल होंगे। विकासखंड खिरकिया की ग्राम पंचायत धनवाड़ा में 9 अगस्त को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत चौकड़ी, सारंगपुर, पाहनपाट, कुड़ावा, नगावामाल, धनवाड़ा, पोखरनी, पहटकला, पीपल्या भारत, बम्हनगांव व मुहालकला शामिल होंगे। विकासखंड हरदा की ग्राम पंचायत रेलवा में 16 अगस्त को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत देवतलाब, अजनास रैयत, बैड़ी, झालवां, रेलवां, भादूगांव, कायागांव, झाड़पा नवीन, खेड़ा व रातातलाई शामिल होंगे। विकासखंड टिमरनी की ग्राम पंचायत छीपानेर में 23 अगस्त को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत करताना, भवरास, गोंदागांवकलां, गुल्लास, रूंदलाय, सन्यासा, लछौरा, छीपानेर, नयागांव, तजपुरा, कुहिग्वाड़ी, गोंदागांवखुर्द व गाड़ामोड़कला शामिल होंगे। विकासखंड हरदा की ग्राम पंचायत अबगांवखुर्द में 6 सितम्बर को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत अबगांवखुर्द, भुन्नास, डगांवानीमा, गोगिया, नांदरा, सोनखेड़ी, अबगांवकला, पिडगांव, आदमपुर व सुरजना शामिल होंगे

 

 

 

 

 

 

Views Today: 2

Total Views: 72

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!