अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल एवं कर्मचारी कल्याण आयोग के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा को राजपत्रित अधिकारी संघ के मंच पर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संघ ने कोरोना काल में की गई सेवाओं और विभाग के कार्यों में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की भूमिका बताई। संघ ने कहा कि इसके बाद भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Views Today: 2
Total Views: 52