एंटी माफिया अभियान  

 

अनोखा तीर, खंडवा। एंटी माफिया अभियान के तहत जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध गतिविधियों में लिप्त गुंडा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की शुरूआत हो चुकी है। शनिवार जिला प्रशासन, निगम व पुलिस प्रशासन ने शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लगभग दस बदमाशों के अवैध मकानों व दुकानों को बुलडोजर से धरासायी कर दिया। वहीं कुछ ऐसे मकान भी खाली कराए गए हैं, जिन पर बदमाशों ने कई साल से कब्जा कर रखा था। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। शहर में पुलिस के अनुसार लगभग 30 गुंडा बदमाशों की सूची तैयार की गई जिनके अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा। यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी। शनिवार तीनों थाना क्षेत्र का पुलिस बल, राजस्व और निगम अमले को साथ में लेते हुए एसडीएम, सीएसपी और नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में सबसे पहले पदमनगर थाना क्षेत्र की आबना नदी के किनारे, इंदौर रोड स्थित सन्मति नगर के चिन्हित गुंडे, बदमाश, माफिया पर कार्रवाई की गई। यहां बदमाशों ने एक महिला के मकान पर 30 साल पहले जबरन कब्जा कर लिया था। इन बदमाशों के मकान तोड़े कर कब्जे के मकान को मुक्त करा कर राजस्व विभाग द्वारा महिला को मकान का कब्जा दिलाया गया। इसके बाद मोघट थाना क्षेत्र के इमलीपुरा, भैरव तालाब क्षेत्र और कोतवाली थाना क्षेत्र के घासपुरा, बांग्लादेश क्षेत्र में भी बुलडोजर चला। एक-एक कर कब्जेे तोड़े गए तो वहीं कब्जे भी खाली कराए गए। पहले दिन करीब आठ अवैध और अतिक्रमण किए निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है। ये कार्रवाई सोमवार को भी जारी रहेंगी। एंटी माफिया अभियान जारी रहने की बात पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों ने की है, तो वहीं अवैध और अतिक्रमण कर की गई संपत्तियों को चिन्हित कर उन पर बुलडोजर चलाने की बात नगर निगम के जिम्मेदार कह रहे हैं। निगमायुक्त ने कहा कि लगातार ऐसी संपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। आज गुंडे बदमाशों के अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। आगे शहर की सड़कें और मोहल्लों में अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर जिले में गुंडा अभियान जारी है। इसके तहत गुंडा बदमाशों ने जो अतिक्रमण व सरकारी जमीनों पर कब्जे कर रखे थे उन पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान एसडीएम अरविन्द चौहान, निगमायुक्त नीलेश दुबे, सीएसपी पूनमचंद यादव, तीनों थाने के थाना प्रभारी सहित निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद था।

एसडीएम और सीएसपी ने कहा

एसडीएम अरविंद चौहान और सीएसपी श्री यादव ने एकसाथ कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बहाल करना है। जिस तरह से एंटी माफिया अभियान चलाने के हमें निर्देश मिले हैं, मेहनत करके कार्रवाई कर रहे हैं। अवैध वसूली, अवैध शराब विक्रय, जुआ सट्टा, ब्याजखोरी, जबरन लोगों से मारपीट करने वाले 30 लोगों को टारगेट में लिया गया है। 7 से 8 अतिक्रमण तोड़े जा चुके हैं। आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी। इसका उद्देश्य शहर के शांतिप्रिय लोगों को व्यवस्थित तरीके से रहने देना है। यदि कानून के खिलाफ कोई जाता है, और उसमें पुलिस व प्रशासन का डर नहीं है, तो यह कार्रवाई वे जरूर देख ले।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!