अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा नई दिल्ली धरना देने के बावजूद उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन खिलाड़ियों के समर्थन में श्री नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों के साथ कुश्ती महासंघ अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह द्वारा निंदनीय बर्ताव किया गया है। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि धूमिल हुई है। इसके बाद भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जाट समाज ने ज्ञापन में उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग की है। इस अवसर पर युवा इकाई अध्यक्ष राजू रिणवा, केदार सिरोही दीपक सारण, सुदीप बेड़ा, मुकेश कलवानिया, धर्मेंद्र पटेल, विमल पटेल, ओम घटियाला, नरेंद्र डूडी, पीयूष गोलिया, सोहन बेड़ा, मुकेश लेगा, मोनी सिरोही, शुभम भांबू, अशोक टाडा, सुनील सेवर, दीपक बेड़ा, लवली बेडा, विनोद रियाड, मनीष खुडखुड़िया, राहुल गोलिया, रोहित लाठी, जीतू सारण, धीरू बालप, उमेश सारण, जोंटी लाठी, जीतू सेंगवा आदि उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 68