खरीदी केंद्रों पर रखा गेहूं और चना हुआ खराब, समितियों की खराब व्यवस्था।
तरुण मेहरा सेमरी हरचंद। नगर में जोरदार बारिश के कारण महुआ खेड़ा सोसाइटी में रखा हजारों कुंटल चना भीग गया। बारदानों में चना रखा गया था जिसके चलते नमी और बन गई अब यह फूल जाएगा और खराब हो जाएगा नगर में जोरदार बारिश लगभग 2 से 3 घंटे तक होती रही। खरीदी केंद्र पर पर्याप्त व्यवस्था समिति के द्वारा नहीं की गई थी जिसके चलते खरीदा गया सरकारी चना एवं किसानों का चना दोनों ही भीग गए जिससे सरकार को लाखों का नुकसान हो रहा हैं समितियों द्वारा खराब व्यवस्था की गई है भारी मात्रा में गेहूं और चना पड़ा हुआ है परन्तु इसका परिवहन नही किया गया हजारों कुंटल माल खुले आसमान के निचे पड़ा है बार बार मामला उठाया गया खबरे भी छपी पर कोई कार्यवाही नही की गई सबसे ज्यादा अव्यवस्था चना केंद्रों पर रही कलेक्टर नीरज सिंह के द्वारा भी आदेश दिए गए थे की सभी खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था करें किसानों को परेशानी ना हो गुणवत्ता पूर्वक मापदंड अनुसार खरीदी की जाए परिवहन की व्यवस्था में समिति तेजी लाएं परंतु समिति प्रबंधकों ने ध्यान नहीं दिया जिसके चलते तेज बारिश में अनाज खराब हो रहा है महुआखेड़ा समिति में चना भीग कर खराब होने की कगार पर है।
Views Today: 2
Total Views: 64