वर्ल्ड वेटनरी डे पर डॉ. अटोदे ने पशु चिकित्सालय को किया डॉग ट्रेविश भेंट

 

खरगोन 29 अप्रैल 2023। 29 अप्रैल शनिवार को वर्ल्ड वेटरनरी डे पर शहर के संपूर्ण होम्योपैथिक क्लीनिक के संचालक डॉ. एसके अटोदे एवं पशु चिकित्सा विभाग के राकेश अटोदे (एवीएफओ) द्वारा शासकीय पशु चिकित्सालय खरगोन को डॉग का ट्रेविस (कटघरा) भेंट किया गया। डॉग के ट्रीटमेंट के लिए बेहद उपयोगी यह कीट पशु चिकित्सा सेवाएं के जिला प्रमुख उप संचालक डॉ. एलएस बघेल के हाथों में सौंपी गई। ज्ञात रहे पशु चिकित्सालयों में बड़े पशुओं के इलाज के लिए तो कटघरे होते है परंतु डॉग के ट्रीटमेंट के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण पशु चिकित्सकों को काफी असुविधा होती है और इलाज के दौरान हर समय डॉग के काटने का भय भी बना रहता है। कटघरा आने से हॉस्पिटल को एक नई सुविधा मिली है, जिससे अब आसानी से डॉग का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में डॉ. सुभाष खन्ना, डॉ. रवि हीरानी, डॉ. शैलजा कनाशिया, डॉ. प्रियंका बघेल, एलएस सोलंकी, अशोक भावसार, मनोहर मंडलोई, आकाश सावनेर, एमएल जमरे, डीके बक्शी, सोहन यादव, राधेश्याम, महेश परसाई आदि उपस्थित रहे।

Views Today: 4

Total Views: 98

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!