खातेगाव। फ्री करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन 30 अप्रैल रविवार को सुबह 9:30 बजे साईं गार्डन हाल खातेगांव मे डिजिटल कॉन्वेंट स्कूल एवं कौटिल्य फेकेडमी इन्दोर के द्वारा आयोजित किया जा रहा। खातेगाव इस आधुनिक युग में अपनी लाइफ में हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन सभी को एक जैसी सफलता मिले ये जरूरी तो नही। जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना। लेकिन अक्सर देखा गया है कि छात्र इस बात को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते है कि हम किस फील्ड का चुनाव करें और किसका नही। उक्त विचार हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए प्राचार्य प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के छात्र छात्राओं को सही समय पर सही मार्गदर्शन देना है l
क्या है करियर काउंसलिंग?
सीधे अर्थों में करियर काउंसलिंग का मतलब है करियर परामर्शदाताओं से मिलकर अपने लिए सही करियर स्ट्रीम के विभिन्न विकल्पो पर विचार करना एवं अपने कमजोरी-ताकत और रुचि के आधार पर सही करियर स्ट्रीम का चयन करना।
करियर काउंसलर अपने ज्ञान अनुभव और जानकारी से छात्रों की मदद करते हैं। करियर काउंसलर छात्र को यह बताता है कि उसे अपने भविष्य की संभावनाओं को ध्यान रखकर साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में से किस विषय को चुन कर आगे की पढ़ाई करनी चाहिए।मार्गदर्शक:- फ्री करियर काउंसलिंग सेमिनार में कौटिल्य एकेडमी इंदौर से रविशंकर तिवारी ऑथर मध्यप्रदेश, रोहित चतुर्वेदी, निलेश शर्मा करियर काउंसलर, प्रदीप उपाध्याय प्राचार्य डिजिटल कान्वेंट स्कूल रहेंगे। आयोजन का उद्देश्य:- इस कार्यक्रम में 9 th से लगाकर 12 th तक के बच्चो को UPSC, MPPSC, NEE,JEE-IIT,NDA, Bank,SSC एवं अन्य सभी कोर्से का मार्गदर्शन कराया जाएगा| जिसके लिये जानकारियों के अभाव मे ज्ञ. छात्र-छात्राएं सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाते हैं इसलिए कई बार गांव से निकलने वाले होनहार छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा के अनुरूप श्रेष्ठ निर्णय नहीं कर पाते उनके निर्णय क्षमता को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन निशुल्क किए जा रहे हैं जिससे संस्था का यह लक्ष्य है कि हमारे नगर व क्षेत्र से भी छात्र-छात्राएं अपनी श्रेष्ठ मंजिल को प्राप्त करें l
प्रदीप उपाध्याय की प्रदीप साहू के साथ चर्चा
खातेगांव से प्रदीप साहू की रिपोर्ट
Views Today: 2
Total Views: 62