छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवान शहीद हो गए हैं। इनके अलावा इनकी गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में मौत हुई है। जवानों की टीम बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट के जरिए पुलिसकर्मियों के वाहन को उड़ा दिया। नक्सली हमले के बाद रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बस्तर में किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ये दोनों यात्री ट्रेनें आज दंतेवाड़ा से आगे किरंदुल नहीं जाएगी। हालांकि किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम तक मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी। ईको (ईस्ट कोस्ट) रेलवे मंडल ने यात्री ट्रेनों को लेकर आदेश जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में ये हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच हुआ। सूत्रों के मुताबिक यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है। इसी मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने वाहन पर बम फेंका था। आईजी सुंदरराज पी ने कहा- मौके पर वरिष्ठ अफसर भेजे गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Views Today: 2
Total Views: 50