अनोखा तीर, सिराली। शुक्रवार दोपहर 4 बजे के बाद से बने मौसम के बाद क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के चलते कई जगह बिजली के खंभे, पेड़ धराशाही हुए और मकानों पर लगे टीन उड़ गए। सिराली में तेज आंधी और बारिश के अलावा ग्राम पिपलिया में मकानों पर रखे टीन उड़ गए। वहीं जगह-जगह बिजली के खंभे और पेड़ों की शाखाएं टूट कर गिरी। तेज आंधी और बारिश के चलते आम के पेड़ों पर लदे फल जमीन पर बिछ गए। लगातार बारिश के चलते सड़कों से पानी बह निकला। वार्डो की नालियां ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगी। अचानक हो रही क्षेत्र में तेज बारिश के चलते अफरा तफरी का माहौल रहा। मालूम हो कि इन दिनों किसान अपनी उपज को सुखाकर मंडी में विक्रय के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे वही अब बारिश के चलते बाजार में बरसाती पन्नियों की बिक्री तेज हो गई है। तेज बारिश के चलते क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहा।
Views Today: 2
Total Views: 154