अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार को स्थानीय पुलिस लाइन में समर कैंप का शुभारंभ किया गया। जो आगामी 15 जून तक संचालित किया जाएगा। समर कैंप में पुलिस परिवार के बच्चे सम्मिलित होंगे। जिन्हें क्रिकेट, फुटबॉल, व्हालीबॉल, हैंडबॉल, कम्प्यूटर क्लास, जेवलिन थ्रो आदि गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान अति पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को खेल सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, निरीक्षक अनिल राठौर, निरीक्षक प्रवीण चढ़ोकर, सूबेदार उमेश ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 52