अनोखा तीर, हरदा। डीआईजी आपदा प्रबंधन एवं डिविजनल कमाण्डेन्ट के निर्देश पर होमगार्ड जवानों को 7 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिला सेनानी मयंक कुमार जैन के मार्गदर्शन में प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत के नेतृत्व में आरक्षक, एसडीआरएफ टीम द्वारा 20 होमगार्ड जवानों को नर्मदा नदी के हंडिया स्थित रिद्धेश्ववर तथा छीपानेर घाट पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रतिदिन प्रात: 7 से 11 बजे तक चप्पू से बोट हैण्डलिंग, ओबीएम हैंडलिंग, बोट हैंडलिंग, तैराकी, बटर फ्लाई, हेड टो, चीन टो, फ्री स्टाइल, हेड अप, लाइफ बॉय से डूबते हुए व्यक्ति को बचाना, डेड बॉडी को निकालने की तकनीक सिखाई गई। नर्मदा नदी के छीपानेर घाट पर जिला सेनानी द्वारा 18 होमगार्ड जवानो का टेस्ट लिया गया।
Views Today: 2
Total Views: 54