अनोखा तीर, हरदा। शहर के रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव मिला। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे से पीलिया खाल के पास डाउन ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। मृतक के पास मिले मोबाइल और आईडी कार्ड के आधार पर परिजनों की पहचान की गई। जिसमें मृतक का नाम रामसिंह पिता मंगल सिंह सोलंकी 34 मूल निवासी खिरकिया के वार्ड नंबर 12 हाल मुकाम लक्ष्मी नगर इंदौर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि डाउन ट्रैक पर खंबा नंबर 670 के पास मृतक का शव मिला है। जिसमें धड़ से सिर अलग था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।
Views Today: 2
Total Views: 34