अनोखा तीर, हरदा। जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी सतीश सिटोके से शुक्रवार को कांग्रेस का ्रप्रतिनिधिमंडल मिला। इस दौरान खिरकिया ब्लाक के किसानों का गेंहू और चना का भुगतान तत्काल जारी करने की मांग की। साथ ही धीमी गति से चल रही भुगतान प्रक्रिया को अपेक्षाकृत रफ्तार की बात पर जोर दिया। जिस पर नोडल अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि आज ही दो करोड़ रुपया भेजा है। किसानों को भुगतान करने के लिये 16 करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं। जिला सहकारी बैंक प्रतिदिन अपनी लिमिट अनुरूप 75 लाख रूपये तक का भुगतान जारी है। उनकी बातें सुनने के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसी स्थिति में किसानों के हितार्थ अन्य विकल्पों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिये 75 लाख के ऊपर आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित किया जाएं। जिस पर नोडल अधिकारी ने कहा कि आरटीजीएस के जरिये भुगतान संभव है। परंतु इसके लिये किसानों को चेकबुक हासिल करनी होगी, जो अधिकांश किसानों के पास उपलब्ध नही है। इस बात पर कांग्रेसियों ने तुरंत चेकबुक मुहैया कराने पर जोर दिया। जिस पर नोडल अधिकारी ने सहमति प्रदान करते हुए कहा कि जिन किसानों के पास चेकबुक नहीं है, वे जिला सहकारी बैंक शाखा हरदा से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये कल से कार्रवाई शुरू करेंगे। इधर, नोडल अधिकारी से चर्चा उपरांत कांग्रेस पदाधिकारियों ने शत-प्रतिशत भुगतान प्राप्त करने के लिये अविलंब जिला सहकारी बैंक ने चेकबुक ले लें, ताकि भुगतान में कोई रूकावट ना हो।
Views Today: 2
Total Views: 64