यह बात गलत है….

schol-ad-1

: आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के दूध डेयरी स्थित पशु रोग अनुसंधान केन्द्र का दृश्य है। जो चारों तरफ से बुरी तरह जर्जर हो रहा है। स्थिति यह है कि भवन के कॉलम सहित अन्य महत्वपूर्ण ज्वाइंट खुल चुके हैं। वहीं जमीन जगह-जगह से दरक रही है। जिसके चलते भवन के धंसकने का डर रहता है। इतना ही नही, डे्रनेज के पाइप खुले व टूटे हुये दिख जाएंगे। जो निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही की कहानी बयां कर रहे हैं। इस बारे में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि निर्माण एजेंसी को कई बार इससे अवगत करा चुके हैं। परंतु कोई सुधार कार्य नही किया है। इस संबंध में पुन: पत्राचार के माध्यम से इस समस्या को उठाएंगे। बता दें कि हाल ही बनकर तैयार हुआ पशुधन रोग प्रयोगशाला अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। भवन के बाहरी हिस्से में लोगों को संभलकर चलना पड़ता है। हाल यह है कि भवन की दुर्दशा देखकर लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 20

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!