अनोखा तीर, हरदा। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच शुक्रवार को शाम साढ़े 5 बजे झमाझम बारिश हुई। इस दौरान करीब २० मिनिट तक एक जैसा पानी बरसा। जिसके चलते जो जहां था, उसे वहीं रूकना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद पानी की रफ्तार धीरे-धीरे कम होकर पूरी तरह थम गई। लेकिन आमसां में घने बादलों का डेरा बरकरार रहा। इस बीच रूक-रूककर बिजलाव तथा तेज गर्जना होती रहीं। साथ ही हल्की बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। जानकारी के अनुसार बीतें दो दिनों से हवा-आंधी के साथ पानी का मौसम बन रहा था। बुधवार और गुरूवार को हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी । इधर, मौसम विभाग ने 24 घंटे पहले प्रदेश के 46 जिलों में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया था। जिसमें नर्मदापुरम समेत संभाग का हरदा और बैतूल जिला भी शामिल था। हरदा में पानी बरसने के साथ ही आसमान में घने बादलों का डेरा है। जिसके चलते रात में पानी बरसने के आसार बने हुये हैं।
किसानों के चेहरे खिले
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बेमौसम बरसात के चलते कहीं गर्मी से राहत तो कहीं चिंता की बात लाजमी है। लेकिन किसानों के लिये पानी का यह झल्ला उनकी मूंग फसल के लिये वरदान से कम नही है। यही कारण है कि किसानों के चेहरे खिले-खिले दिख रहे थे।
जहां जरूरत वहां ये अमृत
किसानों ने बताया कि जिन खेतों में मूंग की फसल सिंचाईं की बांट जोह रही थी, उन खेतों में लगी मूंग को राहत मिली है। ये राहत अगले 3-4 दिन तक बरकरार रहेगी। इस बीच पर्याप्त पानी बरसता है तो ठीक अन्यथा ग्रीष्कालीन मूंग में नमी बनाए रखने के जतन करने होंगे।
Views Today: 2
Total Views: 34