दिन दहाड़े चोरों ने घर को बनाया निशाना

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार को दोपहर में चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर लाखों के सोने चांदी के जेवरात समेत १५ हजार रुपए नगद चुरा ले गए। घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत डबल फाटक क्षेत्र की है। घटना के वक्त परिवार के सदस्य घर के पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान चोरों ने सूने घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की सूचना मिलने पर एसडीओपी अर्चना शर्मा और सिविल लाइन थाना प्रभारी अनिल राठौर मौके पर पहुंचे। परिजनों से चर्चा कर मामले की जांच शुरू की है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में फरियादी अतुल पिता ब्रजमोहन सोनकर की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

शहर के वार्ड नंबर 30 में रहने वाले अतुल सोनकर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि घर के बाजू में होने वाले एक पारिवारिक कार्यक्रम में परिवार के लोग गए हुए थे। इस दौरान घर के बाहर की बाउंड्री में ताला लगा हुआ था। जब पत्नी घर के बाहर लगा ताला खोलकर अंदर गई तो कमरों का ताला टूटा हुआ था। वहीं, अलमारियों में रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारियों के ड्राज में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने घर में रखे करीब 12 तोला सोने और 1 किलो चांदी के आभूषण सहित करीब 15 हजार रुपए नगदी चुरा लिए है। उधर, पुलिस चोरों का सुराग लगाने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Views Today: 2

Total Views: 30

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!