नहीं होनी चाहिए किसानों को कोई भी समस्या
सेमरी हरचंद- इन दिनों कांग्रेस नेता सतपाल पलिया किसानों को अपनी उपज की तुलाई में हो रही समस्याओं को लेकर क्षेत्र के तुलाई केंद्रों पर पहुंच रहे हैं पं. सतपाल पलिया शुक्रवार को विश्वामित्र वेयरहाउस पहुंचे। यहां किसानों ने मिथिलेश पटेल झालौन, भोले राम पटेल जमुनिया, जगदीश पटेल तेलसिर, उमाशंकर शर्मा सेमरी, आदि कई किसानों ने श्री पलिया को तुलाई से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर पलिया ने सपा जिला कृषि अधिकारी एवं स्थानीय अधिकारी से बात कर समिति के माध्यम से तुलाई चालू करवाई और तोल कांटे बड़वाने कहां गया जिससे किसानों को केंद्र पर कोई भी असुविधा ना हो। बता दें कि यहां 15 गांव के 23 किसान मौजूद थे जिन्हें अपने चने की तुलाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। समिति द्वारा किसानों की सुविधाओं के लिए यहां पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं किसानों को बैठनें की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण किसान आसपास पेड़ की छांव देखकर भावना दिन काटते हैं। हालांकि पलिया के केंद्र पर पहुंचने के बाद किसानों को उम्मीद जागी और किसानों के मायूस चेहरे पलिया के पहुंचने से खिल उठे।
Views Today: 2
Total Views: 32