साल का पहला चंद्रग्रहण 5 मई को, जानें आपकी राशि पर कैसा प्रभाव

schol-ad-1

इस साल का पहला चंद्रग्रहण बैसाख पूर्णिमा के दिन यानी 5 मई की रात को लगेगा और मध्य रात्रि के बाद चंद्रग्रहण समाप्त होगा। यह चंद्र ग्रहण तुला राशि में स्वाति नक्षत्र में आरंभ होगा और ग्रहण का मध्य एवं अंत विशाखा नक्षत्र में होगा। इस चंद्रग्रहण को भारत में आरंभ से लेकर अंत तक देखा जा सकेगा। 5 मई की रात में लगने वाला चंद्रग्रहण सामान्य चंद्रग्रहण नहीं है बल्कि यह एक उपछाया चंद्रग्रहण है ऐसे में ग्रहण के दौराण चंद्रमा को आप उदास और धूमिल अवस्था में देख पाएंगे। लेकिन चंद्रमा का कोई भी भाग कटा हुए दिखाई नहीं देगा।

चंद्रग्रहण के दौरान मंगल और शुक्र दोनों ही मिथुन राशि में होंगे जबकि बुध मिथुन राशि में होंगे। ऐसे में मंगल और बुध के बीच इस चंद्रग्रहण के दौरान राशि परिवर्तन योग भी बना रहेगा। ऐसे में ज्योतिषीय गणना यह बताती है कि, चंद्रग्रहण के बाद शेयर बाजार में उथल-पुथल की स्थिति मचेगी। महिलाओं के प्रति आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो सकती है। खिलाडियों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ रहेगा। जबकि चंद्र ग्रहण के एक हफ्ते के अंदर देश के कई भागों में वर्षा के योग बनेंगे। आइए जानते हैं 5 मई की रात लगने वाला उपछाया चंद्रग्रहण कैसा होगा। चंद्रहण का समय और इसका राशियों पर कैसा प्रभाव होगा आइए इसे भी जान लेते हैं।

चंद्रग्रहण का समय
साल का पहला चंद्रग्रहण भारत में आरंभ से लेकर अंत तक चंद्र मालिन्यमय रूप में देखा जा सकेगा। भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण भारतीय समचानुसार रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरु होगा और रात में करीब 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा। चंद्रग्रहण का मध्य रात 10 बजकर 53 मिनट पर होगा। चंद्रग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 15 मिनट होगी।

चंद्रग्रहण का इन राशियों पर दिखेगा प्रतिकूल प्रभाव
साल का पहला चंद्रग्रहण मंगल बुध के राशि परिवर्तन योग के बीच होने जा रहा है। चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा तुला राशि में होंगे इसलिए चंद्रग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव प्रतिकूल रूप में तुला और मेष राशि पर देखा जाएगा। इनके अलावा यह चंद्रग्रहण वृश्चिक, वृष, कर्क और कन्या राशि वालों के लिए अशुभ फलदायी रहेगा। इन राशियों को चंद्रग्रहण के 15 दिनों के बीच काफी तनाव और परेशानियों का सामना करना होगा।

चंद्रग्रहण इन राशियों के लिए रहेगा शुभ फलदायी
मिथुन, सिंह, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए 5 मई को लगने वाला चंद्रग्रहण कुल मिलाकर शुभ फलदायी रहेगा। मिथुन राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण के बाद लाभ का अवसर मिलेगा। मीन राशि के जातकों को धन का लाभ मिलेगा लेकिन पिता की सेहत और बच्चों को लेकर तनाव हो सकता है।

कहा दिखाई देगा चंद्रग्रहण
इस चंद्रग्रहण को भारत के अतिरिक्त दक्षिण पूर्वी यूरोप, एशिया के अधिकांश हिस्से, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, पेसिफिक, न्यूजीलैंड, अटलांटिक, अंटार्कटिका और हिंद महासागर में देखा जा सकेगा।

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!