अनोखा तीर, हरदा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा जिला जेल हरदा के बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला न्यायाधीश व सचिव प्रदीप राठौर की उपस्थिति में स्वास्थ्य परीक्षण एंव विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय के डॉ.मनीष शर्मा सिविल सर्जन, डॉ. शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश सतिजा, डॉ. शैलेन्द्र सिंह परिहार, डॉ. भरत बौरसे डॉ. रिया अहिरवार, डॉ. ब्रज भूषण पटेल, स्टॉफ नर्स शिरिन नेलसन ने किया। इस दौरान 69 पुरूष व 5 महिलाओं सहित कुल 74 बंदियों का चिकित्सकीय परीक्षण कर आवश्यक उपचार एवं दवाईयां प्रदान की गई। जिला जेल में निरूध बंदियों में से कोई भी एचआईवी एवं कैंसर से पीड़ित नहीं पाया गया। मात्र एक बंदी टीबी रोग से ग्रस्त पाया गया, जिसका परीक्षण कर उसे आवश्यक दवाईयां प्रदान की गई। इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश व सचिव प्रदीप राठौर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा संचालित निशुल्क योजनाओं एवं प्ली-बार्गेनिंग के बारे में बताया। उन्होंने बंदियों से चर्चा कर उनकी कानूनी समस्याओं को सुना और समझाईश देकर निराकरण किया गया। शिविर में जेल अधीक्षक एम.एस. रावत, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी, जेल पैरामेडिकल मनीष साध जेल के कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर आदि उपस्थित थे।
—————————-
Views Today: 2
Total Views: 22