३० को आएंगे सदगुरु दादाजी सरकार

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। मां नर्मदा के अनन्य उपासक सदगुरु दादाजी सरकार गत ३० माह से नर्मदा के जल पर निराहर रहकर साधना कर रहे हैं। उनका आगामी ३० अपै्रल को हरदा आगमन हो रहा है। स्थानी कच्छकड़वा पाटीदार भवन में ३० अपै्रल रविवार को दोपहर ३ बजे उनका आगमन होगा। सुभाष शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने सभी धर्मप्रेमियों से दादा का आशीर्वचन लेने का आग्रह किया है।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!