सड़क सुरक्षा सप्ताह….

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। बीतें 24 अप्रैल से चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत यातायात पुलिस विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही यातायात नियमों के प्रति उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराने की मुहिम चल रही है। इसी क्रम में बुधवार को यातायात स्टॉप ने डिग्री कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही हेलमेट की महत्वता बताई। उधर, खंडवा रोड पर सिविल लाइन पुलिस ने ऑटो चालकों को रोककर उनके दस्तावेज सहित अन्य बिन्दूओं पर चेकिंग की। इस दौरान लापरवाह ऑटो चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की, वहीं अन्य चालकों को सख्त हिदायत देकर नियमों के प्रति पाबंद किया। चेकिंग अभियान के अंत में पुलिस बल ने दो एवं चार पहिया वाहन के चालकों को नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई।

Views Today: 2

Total Views: 72

Leave a Reply

error: Content is protected !!