यह बात गलत है..

schol-ad-1

 

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के नवीन वार्ड क्रमांक 31 में खंडवा बायपास पर पेट्रोल पंप और मानकर हॉॅस्पिटल के बीच से गुजरा कोलवां मार्ग है। जिसके बनने की अटकलें इनदिनों तेज हैं। नागरिकों के मुताबिक इसके बनने से शहरी विकास को एक नई दिशा मिलेगी। लेकिन अभी यहां अव्यवस्थाओं का अंबार है। बिजली की बड़ी लाइन मार्ग से महज 10-12 फीट ऊपर झूल रही है। जो स्थानीय किसानों के अलावा स्कूली बच्चों के लिये किसी बड़े खतरे से कम नही है। उन्हें हर रोज इस खतरनाक लाइन के नीचे से गुजरना पड़ता है। यहां से थोड़ा आगे चलेंगे तो 11 केव्ही की लाइन का भी यही हाल है। स्थानीय किसानों के अनुसार हार्वेस्टर सहित अन्य बड़े वाहनों के लिये आते-जाते वक्त जोखिम रहता है। जिसके चलते इन दोनों खतरनाक पाइंट पर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। गनीमत रही कि अब तक कोई अप्रिय घटना नही हुआ है। लेकिन छोटे-मोटे दो से तीन हादसे हो चुके हैं। जिसे यहां के किसान सावधानी का संकेत मानकर चल रहे हैं। किसानों ने कहा कि झूलती लाइनों को दुरूस्त कर अथवा शहरी क्षेत्र के अनुरूप अन्यंत्र स्थलों पर शिफ्टिंग किए जाने की आवश्यकता है। तब कहीं जाकर सुरक्षित आवागमन की बात कही जा सकती है। फिलहाल इस समस्या को करीब से देखने के बाद जागरूक लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।

———————

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

error: Content is protected !!