लाड़ली बहना योजना की अनंतिम सूची 1 मई को जारी होगी

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि कराए जाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 है। इस अंतिम तिथि तक प्रविष्ट समस्त ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर 1 मई 2023 को संभावित पात्र हितग्राहियों की अनंतिम सूची का प्रकाशन लाडली बहना योजना के पोर्टल और एप पर किया जाएगा। इस प्रकाशित सूची में दर्ज आवेदिकाओं की पात्रता पर पर 1 से 15 मई 2023 तक उल्लेखित पोर्टल अथवा ऐप के माध्यम से आम लोगों द्वारा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। इस पोर्टल अथवा ऐप के माध्यम से आपत्ति करने की प्रक्रिया से परिचित कराने हेतु जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेस मैनेजर, सहायक आयुक्त नगरीय निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय समस्त सहित योजना से सम्बद्ध समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों तथा एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं सीएससी सेंटर के जिला स्तरीय कर्मियों का उन्मुखीकरण 28 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक राज्य स्तर से एनआईसी के माध्यम से वीडियों कांफ्रेंसिंग द्वारा किया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

error: Content is protected !!