मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में पहुंचाने के उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा 10 से 25 मई तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने एवं योजनाओं का लाभ वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सभी संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अभियान को पूरी गंभीरता से ले और शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी नागरिकों को दें ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम योजनाओं में शतप्रतिशत सेचुरेशन प्राप्त करने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल रहा और अधिक से अधिक पात्र हितग्राही लाभान्वित हुये। इसी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 से 25 मई तक आयोजित किया जाना है।

अभियान के दो प्रमुख घटक होंगे

कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि पहला घटक के तहत ऐसे सभी विभागों में, जो नागरिक सेवाओं से संबंधित हैं, उनमें राजस्व विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ऊर्जा विभाग में लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाना है। पहले घटक के अंतर्गत प्रत्येक जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में नागरिक सेवाओं से संबंधित लंबित सभी आवेदनों के निराकरण का अभियान चलाया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी आवेदन बिना वैध कारण के कार्यालय में लंबित न रहे। दूसरे घटक के अंतर्गत अभियान में सीएम हेल्पलाईन में 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज एवं लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को भी सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज किया जाता है। जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी निराकरण इस अभियान में किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के लिए अपर कलेक्टर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के लिए जिले के नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित किए जाएंगे। जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का नेतृत्व जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। प्रभारी मंत्री अपने स्तर पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा करेंगे। संभागायुक्त, कलेक्टर, एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने स्तर पर अभियान की नियमित समीक्षा, करेंगे। कलेक्टर अभियान के द्वितीय चरण के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्थानीय परिस्थितियों एवं जनहित में समुचित निर्णय ले सकेंगे।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

error: Content is protected !!