महुआखेड़ा सोसाइटी में हो रही में धांधली तोला जा रहा व्यापारियों का चना, किसानों से हो रही वसूली
समिति प्रबंधक और व्यापारियों की मिलीभगत से वेयरहाउस की भंडारण क्षमता खत्म किसान परेशान
सेमरी हरचंद- नगर के समीप स्थित विश्वामित्र वेयरहाउस में महुआ खेड़ा सोसाइटी द्वारा चने की खरीदी का कार्य किया जा रहा है जिसमें जमकर गड़बड़ी की जा रही है अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है प्रतिदिन रात में तो तुलाई होती ही है यहां पर व्यापारियों का चना भी धड़ल्ले से तुल रहा है जो खराब चना मिट्टी मिलवा होता है उसे यहां पर रात के अंधेरे में तोला जाता है समिति प्रबंधक मनोज वैष्णव को पता है कि कोई भी अधिकारी जांच करने आता है तो वह सुबह 10 बजे के बाद यह शाम 6 बजे के पहले ही आएगा परंतु रात 8 बजे के बाद तो ले जाने वाले अनाज को कोई देख नहीं पाता शिकायत के बाद यदि कोई अधिकारी आता है तो अंधेरे में उसे चना की गुणवत्ता का पता नहीं चल पाता यहां समिति द्वारा पर्याप्त लाइट की व्यवस्था भी नहीं की गई है वही दोपहर में किसानों के रुकने के लिए टेंट और पानी की व्यवस्था तक नहीं है। मौसम के मिजाज पल पल में बदल रहे है बारिश हुई तो आंचल को भीगने से बचाने के इंतजाम दी नहीं है।
एक किसान ने बताया जो किसान जल्दी में अपना चना तुलवाना चाहते हैं उन्हें 200 कुंटल देना पड़ता हैं जो सक्षम है उनका फ्री में तोल दिया जाता हैं आम किसान परेशान होते हैं और जिन किसानों ने दिनांक 21 अप्रैल की स्लॉट बुकिंग तक के किसान हैं उन्हें कह दिया गया कि वेयरहाउस की भंडारण क्षमता खत्म हो जाने के कारण किसानों कि चने की तुलाई बंद कर दी गई जिससे किसानों का अनाज खुले में पड़ा हुआ है चने की तुलाई नहीं होने से पीड़ित किसानों मैं रोश व्याप्त है।
सर्वर डाउन होने से किसान परेशान
यहां सर्वर डाउन होने से किसान परेशान हो गया दिखाई दिए यहां सरवर नहीं होने के कारण किसानों की ओटीपी सेंड नहीं हो पा रही है समिति प्रबंधक ने बताया सर्वर डाउन की समस्याओं ऊपर से ही है।
Views Today: 2
Total Views: 40