वॉट्सएप ने एक बड़ा बदलाव किया है। अब आप एक ही अकाउंट को एक साथ चार फोन में इस्तेमाल (लॉग-इन) कर सकेंगे। वैसे तो आप वॉट्सएप बेव की मदद से एक ही अकाउंट को फोन और PC (डेस्कटॉप) दोनों में यूज कर सकते हैं, लेकिन अब ये फीचर फोन के लिए भी मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, वॉट्सऐप का यह फीचर कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। कुछ दिनों पहले ही इस फीचर को वॉट्सएप बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था।
Views Today: 2
Total Views: 62