स्वच्छता को लेकर लापरवाह ग्राम पंचायत, नीलकंठ मंदिर के चारो और लगा कचरे का अंबार

schol-ad-1

श्रृद्धालुओं को हो रही परेशानी, जबावदारों पर नहीं कोई कार्यवाही

नसरूल्लागंज- क्षेत्र की आस्था के केंद्र पवित्र नर्मदा तट नीलकंठ में स्वच्छता को लेकर लगातार लापरवाही सामने आ रही है। ग्राम पंचायत के द्वारा स्वच्छता को लेकर अभियान नहीं चलाये जाने का नतीजा यह है कि नीलकंठ स्थित श्रीराम मंदिर के चारो ओर कचरे का अंबार लगा है। पंचायत के द्वारा यहां पर नाफेट योजना के तहत बनाये गए कचरा घर तो तैयार कर दिये, लेकिन उनकी सफाई पर पंचायत का ध्यान नहीं है। ऐसे में मंदिर परिसर में गंदगी देखने को मिल रही है। ज्ञातव्य हैं कि नर्मदा तट पर स्न्नान करने जाने के लिए श्रृद्धालुओं की भीड़ प्रतिदिन पहुंचती है। लेकिन मंदिरों के आसपास साफ-सफाई नहीं होने से यहां कचरे का ढेर लगा रहता है। स्थिति यह हैं कि कई महीनों तक पंचायत के द्वारा इस व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जाता। पूर्व में भी इस तरह की कई शिकायतें सामने आ चुकी है। संगम पर स्न्नान करने जाने वाले श्रृद्धालुओं को खासी परेशानी हो रही है। इस घाट तक पहुंचने के लिए सडक़ तक नहीं बनाई जा रही, जिसका खामियाजा श्रृद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है। यहां के रहवासी मकानों का गंदा पानी इसी प्रमुख मार्ग पर प्रतिदिन प्रवाहित हो रहा है, जिससे श्रृद्धालुओं को कीचड़ से सनी सडक़ो से गुजरना पड़ रहा है। कई श्रृद्धालु इस संबंध में ग्राम पंचायत को लिखित में भी शिकायत कर चुके है, लेकिन इस महत्वपूर्ण समस्या पर भी पंचायत ध्यान नहीं दे रही है।

सरकारी जगह पर हो रहा अतिक्रमण
ग्राम पंचायत नीलकंठ में सरकारी जगह पर अतिक्रमण की भरमार होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना कर ना पड़ता है। नर्मदा तट पर अवैध मादक पदार्थो की बिक्री भी आसानी के साथ हो रही है। इस और पंचायत के साथ ही प्रशासन का भी ध्यान नही है। जबकि सरकार के द्वारा नर्मदा तटों के आसपास मादक पदार्थो के विक्रय पर रोक लगा रखी है।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

error: Content is protected !!