नसरूल्लागंज। पिछले दिनों रंग पंचमी के मौके पर नर्मदा स्नान करने गए दो युवकों में से एक युवक की नर्मदा नदी के अंदर कूद कर जान बचाने वाली नीलकंठ गांव निवासी साक्षी केवट को बुधवार को जल संसाधन मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल स्थित उनके कार्यालय में साक्षी केवट का सम्मान करते हुए 21 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की। मंत्री श्री सिलावट ने साक्षी से कहा की आपके इस साहसिक काम से महिलाओं को प्रेरणा मिलती है और आत्मसम्मान में वृद्धि होती है। आप जैसी बेटियों के लिए व्यक्तिगत रूप से में स्वयं और मध्यप्रदेश शासन आपके साथ है। उन्होंने साक्षी को समाज में बेहतर काम करने के लिए कहा।
Views Today: 2
Total Views: 50