खंडवा- मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान 23 से 30 अप्रैल प्रथम चरण स्वच्छता की सभा-,रामेश्वर कुंड विशेष सफाई अभियान, पार्क भ्रमण के साथ बुधवार प्रातः 7:00 बजे रामेश्वर कुंड पर स्वच्छता की सभा के साथ-साथ रामेश्वर कुंड शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान अंतर्गत श्रमदान भी किया गया समाजसेवी व पूर्व पार्षद सुनील जैन ने बताया कि स्वच्छता संकल्प अभियान के तहत महापौर अमृता अमर यादव निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देश पर इस विशेष सफाई अभियान में नगर निगम स्वास्थ्य प्रशासन के साथ ही महिला मंडल का भी सक्रिय योगदान योगदान रहा रामेश्वर कुंड की सफाई के साथ पार्क का निरीक्षण किया गया जिसमें महिला मंडल से संध्या पांडे. मंजू यादव. जानकी अग्रवाल. अंजू चौहान. शोभा कदम. किरण परिहार. सोनम चौरे. मंगला जी. आदि मौजूद रहे नगर निगम की ओर से उपायुक्त प्रदीप जैन सर, प्रभारी भुवन श्रीमाली, वार्ड प्रभारी दिलीप खराले एवं स्वच्छता की टीम सम्मिलित रही
Views Today: 2
Total Views: 76