लाड़ली बहना योजना

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं का पंजीयन जारी है। कलेक्टर ऋषि गर्ग नियमित रूप से विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर पंजीयन की प्रगति की समीक्षा करते है तथा अधिकारियों को अधिक से अधिक पात्र महिलाओं का पंजीयन कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि सभी पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत 1 हजार रूपये प्रति माह की राशि मिल सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक हरदा जिले में 80 हजार के लक्ष्य के विरूद्ध 81200 महिलाओं के पंजीयन किए जा चुके है। पंजीयन का कार्य अभी जारी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अब तक नगर पालिका हरदा में 10144, नगर परिषद सिराली में 2108, टिमरनी नगर परिषद में 3109 तथा खिरकिया नगर परिषद में 3301 महिलाओं का पंजीयन हो चुका है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में हरदा विकासखण्ड में 20665, टिमरनी विकासखण्ड में 22014 तथा खिरकिया विकासखण्ड में 19858 महिलाओं का पंजीयन किया जा चुका है। श्री त्रिपाठी ने निर्देशित किया है कि फार्म ऑनलाइन किए जाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। पंचायत, ग्राम अथवा वार्ड में पात्र महिलाओं की संख्या यदि छूट रही है तो उनके फार्म समय रहते ऑनलाइन कर लिए जाएं। उन्होने निर्देशित किया है कि सीडीपीओ, सुपरवाइजर सुनिश्चित करें कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता छूटी हुई पात्र महिलाओं से सम्पर्क करें तथा यदि वे पात्र है तो उनका पंजीयन कराएं।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

error: Content is protected !!