यूजी-पीजी में आनलाईन एडमिशन 15 मई से

schol-ad-1

 

 

अनोखा तीर, हरदा। कॉलेजों में पढ़ाए जाने वाले यूजी पीजी कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया आगामी 15 मई के आसपास शुरू होगी। इसकी शुरूआत बीएड कॉलेजों में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन से होगी। इसके बाद ही बीकॉम, बीए, बीएससी और बीबीए जैसे परंपरागत यूजी व एमए, एमकॉम और एमएससी जैसे पीजी कोर्स के रजिस्ट्रेशन होंगे। इस बार भी गाइडलाइन लगभग वही रहेगी। कुछ मामूली बदलाव के लिए उच्च शिक्षा विभाग काम कर रहा है। विभाग की ऐसी कोशिश है कि कालेजों में आगामी 14 अगस्त तक एडमिशन की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए।

प्रवेश की प्रक्रिया

कॉलेजों में अंकसूची के आधार पर यूजी बीकॉम, बीए, बीबीए, बीसीए, बीएससी आदि में रजिस्ट्रेशन बिना मार्कशीट होगा। वहीं पीजी एमए, एमकॉम, एमएससी आदि में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

बीएड कोर्स में संशय

इस बार भी बीएड कोर्स में सीएलसी राउंड मिलेगा या नहीं इस पर सस्पेंस है। इस बार 2023-24 में एडमिशन की जो गाइडलाइन तैयार हुई है, उसके अनुसार छात्र न्यूनतम एक और अधिकतम 15 कॉलेजों की चॉइस फिलिंग कर सकेंगे। वे एक ही कॉलेज में अलग -अलग कोर्स के विकल्प भर सकेंगे। 12वीं में जिन छात्रों को पूरक आएगी, वे भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। जिन कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम है, वहां पांचवें सेमेस्टर की मार्कशीट के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे। प्रवेश लेने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन के साथ कोर्स की चॉइस भरना होगी तथा मेरिट आधार पर ही उनका अलॉटमेंट मिलेगा। करीब तीन राउंड के बाद सीएलसी कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू होगी।

आनलाईन एडमिशन की सुविधा

कालेजों के विभिन्न संकायों और पाठ्यक्रमों में प्रवेश बीएससी, बीबीए-बीसीए, एलएलबी आदि में उच्च शिक्षा विभाग की ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के तहत होंगे। अलग-अलग चरणों में रजिस्ट्रेशन, मेरिट आधार पर सीट अलॉटमेंट और फिर सीएलसी राउंड होंगे। वहीं बीएड-एमएड में प्रवेश मेरिट आधार पर ही होंगे। यूजी-पीजी में 15 मई से ऑनलाइन एडमिशन शुरू होंगे।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

error: Content is protected !!