भारत जोड़ो ट्रॉफी….. मिडिल स्कूल ग्राउंड पर प्रीमीयर लीग का आगाज

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिला मुख्यालय स्थित मिडिल स्कूल ग्राउंड पर मंगलवार देर रात भारत जोड़ों ट्राफी अंतर्गत क्रिकेट प्रीमीयर लीग का भव्य शुभारंभ हुआ। केसरी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ अन्य जिलों की क्रिकेट टीम भी शिरकत करेंगी। जिससे प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक मुकाबला देखने को मिलेगा। कांगे्रस सेवादल के जिलाध्यक्ष उत्तम तेनगुरिया ने बताया कि इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य सूत्रधार कांग्रेस नेत्री अवनि बंसल मौजूद रहीं। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसजन तथा खेल जगत की जानी मानी हस्तियां उपस्थित थी। इस अवसर पर अवनि बंसल ने भारत जोड़ो ट्रॉफी का अनावरण किया। इसके बाद मैदान की पिच पर फीता काटकर प्रतियोगिता का आगाज किया। भारत जोड़ो ट्रॉफी अंतर्गत प्रीमीयर लीग में विजयी टीम को १ लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं दूसरा पुरस्कार 50 हजार रुपए रखा है। इसी दिन नयापुरा एवं हंडिया की बालिका टीम के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। अंत में हंडिया की टीम ने विजयश्री हासिल की। तत्पश्चात पहला मैच स्टार इलेवन और एसजीके सोडलपुर के बीच हुआ। इस दौरान ग्राउंड पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे। जो समय-समय पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते दिखे। चौके-छक्कों पर तालियों की गड़गड़ाहट खेल को ओर अधिक आनंदित कर रहा है। दूसरा मैच स्टार इलेवन और एसके भवरतलाव तथा तीसरा व अंतिम मैच एसके भवरतलाव और एसजीके सोडलपुर के बीच हुआ। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से तय चार्ट अनुरूप टीमों के बीच मुकाबला होगा। इस अवसर पर खिरकिया जनपद अध्यक्ष रानू पटेल, कांग्रेस पार्षद सुप्रिया पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!