आमजन को बुधवार शाम उस समय गर्मी व तीखी उमस से राहत मिली, जब शाम 5 बजे के आसपास आसमां में घने काले बादल छा गये, वहीं ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया। साथ ही हल्की बूंदाबांदी ने मौसम के बदले-बदले मिजाज का अहसास करा दिया या यूं कहें कि मौसम में ठंडक घुल गई। इधर, मौसम के अचानक करवट बदले जाने के बीच तरह-तरह के कयासों का बाजार गर्म दिखा। क्षेत्र का किसान जहां ग्रीष्मकालीन मूंग की सेहद व जरूरतों पर अपनी बात रख रहे थे। वहीं मंडी में खुले में पड़ा माल को लेकर व्यापारी तथा खरीदी केन्द्रों पर तैनात कर्मचारी भंडारित गेहूॅ-चना की सुरक्षा को लेकर सचेत दिखे।
Views Today: 2
Total Views: 40