अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय हरदा डिग्री कॉलेज द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्याथियों के लिए रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एलोवेरा द्वारा निर्मित हर्बल साबुन एवं शैम्पू का सफलतापूर्वक निर्माण किया गया। हर्बल साबुन व शेंपू के ओपचारिक शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग विभाग जिला हरदा के महाप्रबंधक केशवराव उइके, सहायक प्रबंधक राधारमण जबरे एवं वरिष्ठ उद्योगपति नवनीत पटेल, डायरेक्टर गिरीश सिंहल,श्रीमती अभिलाषा सिंहल उपस्थित रहे। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक आनंद वर्मा माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने एवं नरेन्द्र खोरे रसायन विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को एलोवेरा की मदद से केमिकल फ्री हर्बल साबुन व शैम्पू निर्माण प्रकिया को विस्तारपूर्वक समझाकर सफल निर्माण किया। यह उत्पाद 100 प्रतिशत नेचुरल एवं केमिकल फ्री है। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रम जो विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक विचार को साकार रूप देने में मदद कर सकता है। वर्तमान समय में स्किन व बालों को सिंथेटिक साबुन एवं शैम्पू से बचाने के लिए हर्बल साबुन, शैम्पू एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। प्राकृतिक रूप से एलोवेरा स्किन पीएच को मेंटेन करके एंटीऑक्सीडेंट गुण प्रदान करता है। साथ ही बालों को अच्छी चमक देकर उनकी ग्रोथ को बढ़ाता है। इसी उद्देश्य से यह कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में नवनीत पटेल ने रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए हर्बल साबुन एवं शैम्पू के फायदे बताते हुए इसकी व्यावसायिक पृष्ठभूमि को भी साझा किया। बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उद्योग के प्रारंभ करने से लेकर उसे व्यवस्थित संचालित करने के अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथि श्री उइके ने बताया कि किस प्रकार हम सरकार की औद्योगिक एवं रोजगार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। विशेष रूप में उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी विद्यार्थियों को दी एवं बताया कि कोई भी व्यक्ति बहुत ही सरल प्रक्रिया पूर्ण करके अपने स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना की भी जानकारी दी। इस सफल कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के संचालक गिरिश सिंहल, श्रीमती अभिलाषा सिंहल, उपप्राचार्य गणेश श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष सत्येंद्र परिहार, श्रीमती सोनिया मोढ़ एवं समस्त स्टाफ ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
Views Today: 2
Total Views: 94