अनोखा तीर, हरदा। सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम लोलांगरा के पास बुधवार सुबह नहर में एक बुजुर्ग का शव मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही सिराली थाना पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला, फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी मदन पंवार ने बताया कि ग्राम लोलांगरा में एक व्यक्ति का शव नहर में मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 60 वर्ष से अधिक लग रही है। उसने सफेद रंग का कुर्ता एवं चौकड़ी अंडरवियर पहन रखी है। गले में गमछा भी है। उन्होंने बताया कि पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला।
Views Today: 2
Total Views: 50