एक ओर बड़ी कार्रवाई…. दो सप्लायरों के कब्जे से 4 किलो गांजा जब्त

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। नवागत पुलिस कप्तान संजीव कुमार कंचन की अगुवाई में जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में मादक पदार्थो का क्रय-विक्रय तथा शराब का अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती बरकरार है। एसपी श्री कंचन के निर्देशन तथा एएसपी राजेश्वरी महोबिया के मार्गदर्शन में संबंधित अनुविभाग के एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों ने इसके लिये अलग-अलग टीम का गठन किया है, जो ऐसी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं। वहीं पुलिस का सूचना तंत्र भी पूरी तरह मुस्तैद है। जिसके परिणामस्वरूप सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को अवैध गांजा की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक राजेश साहू ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस ने पांचवी कार्रवाई करते हुए दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जो शहर के अलावा थानाक्षेत्र में कई जगहों पर मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करते हैं। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 4 किलो 28 ग्राम गांजा जप्त किया है। साथ ही अपराध में इस्तेमाल मोटरसाईकल क्रमांक एमपी-47-एमई-३०८६ को भी बरामद किया है। थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि आरोपी नितिन पिता जगदीश कुचबंदिया उम्र 20 साल निवासी चोपड़ा मोहल्ला रायसेन एवं सूरज उर्फ गोलू पिता चंदालाल कुचबंदिया उम्र 29 साल निवासी बालागंज जिला होशंगाबाद के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 / 20 अंतर्गत विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में सउनि सोहनसिंह राजपूत, सउनि संतोष बामने, सउनि संदीप कुशवाह, प्रधान आरक्षक बृजेश साहू, आरक्षक प्रदीप मालवीय, उमेश पवार, राहुल वर्मा, आरक्षक सायबर सेल कमलेश परिहार, मयंक सिंह, लोकेश सातपुते तथा मनोज दोहरे की सहारनीय भूमिका रही, वहीं कार्रवाई पूर्ण करने में थाना स्टॉप की सहयोगी भूमिका रही।

 

पूछताछ के लिए मांगी रिमांड

थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि दोनों आरोपी शहर के अलावा थानाक्षेत्र के अन्य स्थानों पर गांजा सप्लाई करते हैं। प्राथमिक पुछताछ में पता चला कि आरोपी दूसरे जिलों से गांजा लाकर यहां सप्लाई करते हैं। इस संबंध में दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जा रहा है, ताकि आरोपियों से जब्त माल का स्त्रोत समेत अन्य बिन्दूओं पर पड़ताल की जाना है।

 

पुलिस की 5वीं बड़ी कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस की मादक पदार्थो के विरूद्ध ये पांचवीं बड़ी कार्रवाई है। जिसके चलते इस गोरखधंधे में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा है। बता दें कि सिविल लाइन पुलिस ने हाल ही में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से करीब डेढ़ किलो अफीम और 82 ग्राम स्मैक बरामद की थी। उससे पहले तीन लड़कों के पास एमडी ड्रग्स पकड़ा था।

Views Today: 2

Total Views: 110

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!