चबूतरा निर्माण में भ्रष्टाचार

schol-ad-1

-राशि निकालने के बाद नहीं किया निर्माण

-ठेकेदार, सरपंच-सचिव पर कार्यवाही की मांग

योगेन्द्र राजपूत, खिरकिया। ग्राम पंचायत चारुवा में सांंस्कृतिक मंच चबूतरा निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है। राशि निकाल ली गई है लेकिन मौके पर चबूतरा निर्माण नहीं हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच अंगूरी बाई ने राशि का आहरण करवाया है। कुल 2 लाख रुपए की लागत से चबूतरे का निर्माण होना था। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चारुवा में सन 2017 में विधायक निधि द्वारा मस्जिद के समीप 2 लाख रुपये की लागत से सांंस्कृतिक मंच का निर्माण होना था। लेकिन ठेकेदार ने शासन की राशि तक नहीं छोड़ी और 2 लाख रुपये की राशि निकालकर हड़प ली। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जब नेट से निकाली तो राहुल बिल्डिंग मटेरियल एंड कांट्रेक्टर द्वारा 2 लाख रुपये की राशि निकालना बताया गया।

आश्वासन देकर हटवाई थी शिकायत
पूर्व में जब इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई तो जनपद के आईएस एवं इंजीनियर ने उक्त व्यक्ती से सीएम हेल्पलाइन शिकायत को हटवाया था और आश्वासन दिया था कि हम जल्द ही इस निर्माण कार्य को करवाएंगे, लेकिन आज तक ना तो कोई निर्माण कार्य हुआ है और ना ही इसकी फाइल खुली। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मामले की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाना अति आवश्यक है।

विधायक आरके दोगने के कार्यकाल में राशि की गई थी स्वीकृत
विधायक डॉक्टर आरके दोगने के कार्यकाल में विधायक निधि से चबूतरा निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी, जिसका ठेकेदार ने गवन कर डाला। तत्कालीन कांग्रेसी सरपंच अंगूरी बाई एवं सचिव जगदीश साकले ने निर्माण कार्य के पहले राशि कैसे ठेकेदार को प्रदान की गई यह एक सवाल खड़ा करता है। क्या ठेकेदार और सचिव सरपंच की मिलीभगत से यह राशि का गबन किया गया। इसकी जांच होना अनिवार्य है।

इनका कहना है…
हमारे द्वारा राशि स्वीकृत की गई थी, जांच करना प्रशासनिक अधिकारियों का काम है। प्रशासनिक अधिकारी को इसकी जांच करनी चाहिए।
आर के दोगने, पूर्व विधायक हरदा।

-आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
प्रवीण इवने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी खिरकिया।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!