सनी गुरुदत्ता कालापीपल, शाजापुर- ग्राम सिलोदा निवासी राहुल पिता सोहनलाल गेहलोत उम्र 21 वर्ष का विवाह 22 अप्रैल को ही संपन्न हुआ,वही सोमवार 24 अप्रैल को सिलोदा गांव में घर पर आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम रखा गया था।
आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम को राहुल अपने दोस्तों के साथ ट्रैक्टर से टेंट का सामान लौटाने के लिए कालापीपल आ रहा था,तभी कालापीपल रेलवे फाटक के समीप शुजालपुर रोड़ पर बने अधिक ऊंचाई वाले ब्रेकर से ट्रैक्टर निकलने के दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा जिसमें राहुल ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिसके ऊपर से ट्रॉली का पहिया चढ़कर निकलना बताया गया जिससे कि राहुल गेहलोत गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे कालापीपल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए इलाज के लिए भोपाल रेफर किया,वही युवक ने सोमवार व मंगलवार की रात्रि दम तोड़ दिया। राहुल की मौत की खबर सिलोदा गांव में लगते ही गांव में मातम छा गया,हर किसी ने इस घटना पर दुख जताया।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा सड़क पर शव के साथ किया चक्काजाम होना चाहिए दोषियों पर कार्यवाही
ब्रेकर के कारण हुई इस घटना में युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा ओर मौके पर पहुंचकर शव को वाहन में रख सड़क पर चक्काजाम किया,चक्काजाम की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुचीं साथ ही इसकी सूचना कालापीपल तहसीलदार को दी गई जिसके बाद तहसीलदार प्रवीण पाटीदार भी पहुचें,जहां ग्रामीणों ने नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग मुर्दाबाद के जमकर नारे लगायें, अवैध रूप से ब्रेकर बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,वही तहसीलदार प्रवीण पाटीदार ने ग्रामीणों से चर्चा की साथ ही परिजनों को आरबीसी 6-4 अंतर्गत राहत राशि देने का आश्वासन दिया गया साथ ही ब्रेकर बनाने वालों के खिलाफ जांचकर कार्रवाई की बात कही व ग्रामीणों से शव का अंतिम संस्कार करने का आग्रह किया जिस पर ग्रामीण मान गए व सड़क से शव को हटाकर सिलोदा गांव पहुंचे जहां युवक का अंतिम संस्कार किया गया।
-: इनका कहना हैं :-
यहां ब्रेकर किसके द्वारा बनाया गया हैं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है,लोक निर्माण विभाग से ब्रेकर निर्माण की कोई परमिशन नही ली गई। -शुभम मोर्य, SDO लोक निर्माण विभाग शुजालपुर
ब्रेकर के संबंध में कोई जानकारी नहीं है,नगर परिषद द्वारा यहां ब्रेकर नहीं बनवाया गया हैं। –प्रवीण गंगवाल, सीएमओं नगर परिषद पानखेड़ी कालापीपल
ब्रेकर जिसकी मर्ज़ी पड़े कोई भी कैसे बना सकता है, इसके भी नियम होते है, रोड़ पर बिना अनुमति के ब्रेकर बनाने वाले पर कार्यवाही होना चाहिए, साथ में जिस एजेंसी का रोड़ है उस पर भी कार्यवाही हो, अपने रोड़ पर उस एजेंसी ने ध्यान क्यों नही दिया कोई भी ब्रेकर बना कर चला जाता है एजेंसी सोती रहती है ! –घनश्याम सिंह चंद्रवंशी
इस मामले में एक्सीडेंटल कार्रवाई की जाएगी,इसके साथ ही जिसके द्वारा यहां ब्रेकर बनाया गया हैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -रवि भंडारी थाना प्रभारी कालापीपल
Views Today: 2
Total Views: 54