ये कैसा विकसित शहर, सिटी बस के लिए सड़क पर उतरने की जरूरत…?

schol-ad-1

खंडवा। बड़ा शहर कहे जाने वाले खंडवा के लिए यह नाक नीची करने वाली खबर है। मेट्रो रेलों का बिग-सिटी में जाल बिछ रहा है। कलकत्ता में पानी के अंदर रेल चलाई जा रही है। निमाड़ के खंडवा में आज भी सिटी बस चलाने के लिए छात्रों को ज्ञापन देना पड़ रहा है। पिछली नगर निगम की परिषद ने सिटी बस के लिए प्रयास किये। बाद में योजना की फाइलों के पन्ने उड़ते हुए शहर के लोगों को मिले थे। सवाल शर्मनाक ही सही, लेकिन यहां रहने वाले लोगों को अब तो चेत जाने की जरूरत है।

कई कालेजों के स्टूडेंट 25 अप्रैल मंगलवार को खंडवा शहर में सिटी बस की मांग को लेकर मोटरसाइकिल से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपर कलेक्टर अशोक कुमार जाधव को ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारीमंत्री से मांग की गई कि हमारा खण्डवा पिछले कई सालों से पिछड़े जिलों की गिनती में आ रहा है। दूसरे जिले जैसे इंदौर, भोपाल की तर्ज पर हम सभी विद्यार्थियों की मांग है कि सिटी बस चालू करें। ताकि हम सभी विद्यार्थियों को खण्डवा शहर के आवागमन में राहत मिल सके, व खण्डवा को नई रफ्तार मिले।

छात्रा जहान्वी सिंह ने बताया कि, खंडवा में सिटी बस नहीं चलती है। गांवों से आने वाले भाई-बहन कॉलेज के लिए पैदल आते है, या फिर ऑटो से आते है। कॉलेज आना-जाना दोनों बस स्टैंड से काफी दूर है। मैं खुद शहर में रहती हूं लेकिन मेरे घर से कॉलेज दूर है। छात्र संगठन के अध्यक्ष चंदन राजपूत का कहना है कि, हमारा खंडवा पिछले कई सालों से पिछड़े जिलों की गिनती में आ रहा है। दूसरे जिले जैसे इंदौर, भोपाल की तर्ज पर हम सभी विद्यार्थियों की मांग है कि सिटी बस चालू करें। ताकि हम सभी विद्यार्थियों को शहर के आवागमन में राहत मिल सके। खंडवा को विकास के मामले में नई रफ्तार मिले।

ग्राम रोशनाई सरपंच राज मोहन ढाकसे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की समस्यायों को देखते हुए जल्द ही सिटी बस का संचालन शुरू किया जाना चाहिए ,कई छात्र छात्राएं इतनी सक्षम नही है कि रोजाना ऑटो के पैसे वहन कर पाए इसलिये उन्हें मजबूरीवश पैदल ही आना पड़ रहा है। प्रेमांशु जैन ने बताया कि पूर्व में भी कई संगठनों ने इस विषय को लेकर कई ज्ञापन दे चुके हैं पर इस विषय पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है।

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!