विश्व मलेरिया दिवस पर शपथ दिलाई  

 

अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मंगलवार को जिला चिकित्सालय हरदा में सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने जिला चिकित्सालय परिसर में चिकित्सकों, स्टाफ एवं अन्य उपस्थित नागरिकों को मलेरिया की शपथ दिलाई। सिविल सर्जन डॉ. शर्मा ने बताया कि इस वर्ष जिले में विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 27 अप्रैल तक मलेरिया जागरूकता सप्ताह अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। विश्व मलेरिया दिवस पर 25 अप्रैल को जिला चिकित्सालय हरदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी, हंडिया एवं खिरकिया में मलेरिया संबंधी वीडियो फिल्म प्रदर्शित कर उपस्थित नागरिकों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा बुखार के सभी मरीजो की मलेरिया जॉच की गई एवं मच्छरजन्य बीमारियों की रोकथाम हेतु समझाईश भी दी गई।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!