अनोखा तीर, हरदा। जिला मुख्यालय पर संचालित एक निजी महाविद्यालय में परीक्षार्थियों से अतिरिक्त शुल्क वसूली की जा रही है। कालेज प्रबंधन द्वारा इसकी रसीद न देने से विद्यार्थी भड़क उठे। इस वसूली को अवैध बताते हुए विद्यार्थी परिषद ने इसे तत्काल अपने संज्ञान में लिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर महाविद्यालय प्रमुख सुमित गोयल ने बताया कि अशासकीय आदर्श कॉलेज में परीक्षा शुल्क के साथ-साथ अतिरिक्त प्रैक्टिकल के नाम पर विद्यार्थियों से एक्स्ट्रा शुल्क लिया जा रहा है। कालेज द्वारा इसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जैसे ही यह मामला विद्यार्थी परिषद के संज्ञान में मामला आया वैसे ही परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में जाकर समस्त स्टाफ ओर छात्रों के बीच समन्वय बनाया। इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने अपनी गलती मानी और आश्वासन दिया कि समस्या का तत्काल निराकरण किया जाएगा। विद्यार्थियों से जो शुल्क लिया जाएगा उसका हिसाब रसीद में लिखकर दिया जाएगा। इस दौरान नगर सहमंत्री दीपेश चौबे, नीलेश बरेठा, विशाल शर्मा, आयुष शर्मा एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Views Today: 2
Total Views: 60