राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई कार्यशाला

 

अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार को लेकर शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वीके अग्रवाल द्वारा की गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला एंबेसेडर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मनोनीत डॉ महेंद्र कुमार सिरोही एवं डॉ.सुनील बौरासी के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया। डॉ.सिरोही ने एनईपी 2020 की विशेषताओ एवं क्रेडिट सिस्टम को समझाया तथा डॉ.सुनील बौरासी ने एजीपीए सीजीपीए ग्रेड पोइट की जानकारी दी। नयी शिक्षा नीति के सबंध में प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान किया। इस प्रशिक्षण में विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसके यादव प्राचार्य बीआर आंबेडकर उत्कृष्ट विद्यालय तथा बीएन शर्मा प्राचार्य शासकीय महात्मा गांधी उमा विद्यालय के अतिरिक्त महाविद्यालय शैक्षणिक स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!