अनोखा तीर, भोपाल। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव संतोष कहार ने बताया कि 23 अप्रैल रविवार को आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ जिला निवाड़ी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सविता के नेतृत्व में 5 जिलों के अतिथि शिक्षकों के द्वारा ओरछा धाम से बागेश्वर धाम तक न्याय यात्रा निकाली गई। जिसमें निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर और दमोह जिलों से सैकड़ों की संख्या में अतिथि शिक्षक श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में उपस्थित हुए और अतिथि शिक्षकों की यथा स्थिति को रखा। जिसकी प्रसंशा करते हुए आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेशाध्यक्ष केसी पवार, बीएम खान, मनोज सक्सेना, मुकेश जोशी, राकेश खंडेलवाल, सहित समस्त प्रदेश कार्यकारिणी ने प्रसंशा करते हुए बधाई दी और बागेश्वर धाम के बालाजी से प्रार्थना की है कि जल्द प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को आशीर्वाद प्रदान करें। साथ ही प्रदेश के 70000 अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की अर्जी लगाते हुए निवाड़ी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सविता ने बागेश्वर धाम सरकार को बताया कि मध्यप्रदेश में विगत 15 वर्षों से अतिथि शिक्षक अल्प मानदेय में शासकीय शालाओं में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। जिनको आज तक मध्यप्रदेश सरकार ने नियमित नहीं किया, हमको चार -चार महीने में वेतन दिया जाता है और हर वर्ष शिक्षा सत्र समाप्ति पर बाहर निकाल दिया जाता है। इन 15 वर्षों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि आपका नियमितीकरण होगा। लेकिन आज दिनांक तक इस संबन्ध में कोई कार्यवाही नहीं की गई। भारत देश में लगभग 8 से 10 राज्यों में वहां की सरकारों ने अपने राज्य के अतिथि शिक्षकों को नियमित किया है किंतु मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अतिथि शिक्षकों का नियमित नहीं कर रहे हैं और न ही अतिथि शिक्षकों से मिलने का समय देते हैं।
Views Today: 6
Total Views: 68