पुलिस विभाग का शांति कायम करने वाला चेहरा सतीश अंधमान

schol-ad-1

 

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

पुलिस विभाग हमेशा अपनी विवादित छवि के कारण आम जनता में गहरी पकड़ और दिलों पर राज करने में दूर-दूर तक नजर नहीं आते परंतु इसके विपरीत पूरी तरह से पुलिस विभाग का एक चर्चित नाम चेहरा ऐसा है जो किसी भी प्रकार का विवादित धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को किस तरह शांत किया जाता है एवं कैसे सभी को एक माला में पिरो कर अलग-अलग समुदाय के मोती ओको भी एकसाथ बैठा कर एक माला बनाकर सभी को एक साथ रखना ऐसे पुलिस की छवि आम जनता के बीच निस्वार्थ भाव से बनाने वाले जिले के मोहदा थाना प्रभारी तत्कालीन आठनेर थाना प्रभारी रहे सतीश अंधमान की बनी हुई है इस संदर्भ में नगर के कई लोगों ने आज बताया कि ईद पर्व पर सतीश अंधमान की ड्यूटी पुलिस अधीक्षक द्वारा आठनेर लगाई गई थी जिसके तहत वह ईद के दिन ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों के नमाज अदा करने में जहां वे अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे थे वही हिंदू भाई भी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देने वहां पहुंचे थे वहां का नजारा कुछ इस प्रकार था कि जहां हिंदू भाइयों का पुराफोकस तत्कालीन थाना प्रभारी आठनेर सतीश अंधमानपर था वही नमाज अदा कर एक मैकके गले मिल रहे मुस्लिम भाइयों का भी फोकस तत्कालीन थाना प्रभारी सतीश अधमान पर ही था दोनों समुदाय के लोग सतीश अंदमान को ईद की एवं परशुराम जयंती की बधाई दे रहे थे बड़ा सुंदर मनमोहक मौका दोनों समुदाय के लोग इस व्यक्तित्व जन अधिकारी की छवि रखने वाले इस पुलिस के अधिकारी की बन गई है कि इसे बयान भी नहीं किया जा सकता ज्ञातरहेकी आठनेर थाने में 2015 से 2017 तक पदस्थ रहे सतीश अंधमान ने कई अंधे कत्ल से लगाकर सामाजिक ताना-बाना ऐसे बनाए रखा कि आज उन्हें हिंदू भी मानते हैं और मुस्लिम भी मानते हैं दोनों समुदाय के बीच सामंजस्य बनाए रखने में उनकी छवि उम्दा है जबकि पुलिस विभाग से आम जनता हमेशा डरती है परंतु जहां तत्कालीन थाना प्रभारी सतीश अंधमान आठनेर वासियों को दिखाई देते हैं वह अपने दिलों की बात उनसे तुरंत साझा करते हैं ऐसे पुलिस विभाग के जन अधिकारी को आठनेर की जनता एवं जिले के भी जहां जहां भी थाना प्रभारी के रूप में रहे हैं वहां की जनता उन्हें कभी नहीं भूलती है भैंसदेही के भाइयों ने बताया कि जब तक वहां थाना प्रभारी थे तब तक किसी भी प्रकार का वाद विवाद किसी भी व्यक्ति से भैंसदेही में भी नहीं हुआ वह चोपना थाना प्रभारी रहे वहां पर भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपनी ड्यूटी के दिन उन्होंने बिताए ऐसे जन अधिकारी पुलिस विभाग में अगर और हो जाए और अपनी छवि सतीश अंधमान जैसी बना ले तो किसी भी प्रकार की धार्मिक सामाजिक कई गतिविधियों पर पुलिस समय रहते ही उस पर लगाम लगा सकेगी और ऐसे उन्माद के कार्य जिले में कभी नहीं हो सकेंगे श्री अधमान ने आठनेर थाना प्रभारी रहते हुए सालबर्डी का मेला ऐसे शांतिप्रिय ढंग से सातों दिन निर्विवाद रहकर दोनों प्रांत के श्रद्धालुओं के बीच सामंजस बैठाकर संपन्न कराया पुलिस अधीक्षक महोदय से सभी ने मांग की है कि सतीश अंधमान को आठनेर थाने का थाना प्रभारी बनाया जाए जिससे आने वाले समय में किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना इस क्षेत्र में ना हो इससे पुलिस प्रशासन समय रहते स्वयं ही संज्ञान लेकर उन्हें अगर आठनेर में पदस्थ करती है तो पुलिस और जनता के बीच पुनः एक भाईचारे का संचार स्थापित हो जाएगा ऐसी सभी ने पुलिस अधीक्षक महोदय सेआशा की है

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!